logo

7 लाख रुपए की एमडी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार जिले की अरनोद थाना पुलिस की कार्यवाही।

प्रतापगढ़ जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए। 35 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई एमडी की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपए है। अरनोद थानाधिकारी हजारीलाल मीणा ने बताया की 10 अगस्त 2025 को अपनी टीम के साथ घोड़ाघट्टा देवल्दी की ओर गश्त कर रहे थे। इस दौरान देवल्दी की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस जीप को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें रोका और पूछताछ की तो
मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम बाबर खान निवासी देवल्दी बताया व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम किशोर उर्फ फारूख खान निवासी देवल्दी बताया। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो बाबर खान के पास से एक पॉलिथीन में 9.5 ग्राम एमडी बरामद हुई व किशोर उर्फ फारूख के पास से 25.5 ग्राम एमडी मिली। दोनो से कुल 35 ग्राम एमडी जब्त की गई। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एमडी परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकील जब्त की गई। व अरनोद थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

0
66 views