
सुभाष श्रीवास्तव जी एवम श्रवण श्रीवास्तव जी के सहयोग से अब कायस्थ एकता को नया आयाम मिलेगा ।
सुभाष श्रीवास्तव (डब्लू) जिला संरक्षक एवम श्रवण श्रीवास्तव मण्डल संरक्षक मनोनीत - मनीष श्रीवास्तव (प्रदेश महासचिव)
संजय कुमार
10 अगस्त - बस्ती
कायस्थों में एकता और सर्वसमाज में भगवान चित्रगुप्त को स्थापित करने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय सतत प्रयत्नशील है ।
उत्तर प्रदेश इकाई के विस्तार के क्रम में बस्ती मण्डल का विस्तार प्रारम्भ हुआ - पूर्व से संघर्षरत लगातार नगरपालिका परिषद में अपने अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर रहे सभासद सुभाष श्रीवास्तव (डब्लू) के कुशल नेतृत्व को ध्यान रख बस्ती जनपद का संरक्षक और कायस्थ समाज में एकता का संचार करने हेतु निरन्तर प्रयत्नशील श्रवण कुमार श्रीवास्तव जी को बस्ती मण्डल का संरक्षक मनोनीत किया गया ।
उक्त बात की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवम कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले कई वर्षों से सुभाष श्रीवास्तव जी एवम श्रवण श्रीवास्तव जी कायस्थ एकता का संचार कर रहे हैं ।
नव नियुक्त बस्ती मण्डल प्रभारी क्रमशः मनीष श्रीवास्तव और कमलेश श्रीवास्तव पूरी तन्मयता से विस्तार कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं ।
वाहिनी प्रमुख पंकज भईया कायस्थ के निर्देश पर बस्ती मण्डल के इकाइयों का बहुत जल्द ही पूर्ण विस्तार सुनिश्चित हो जायेगा ।
जनपद एवम मण्डल के संरक्षक गण के मनोनयन पर सुबह से ही बधाइयों एवम शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है - मुख्य रुप से मनीष श्रीवास्तव , कमलेश श्रीवास्तव , तरुण श्रीवास्तव , रविशंकर श्रीवास्तव , प्रमोद श्रीवास्तव , रितेश श्रीवास्तव , रणविजय सिंह , राज किरण , विनायक श्रीवास्तव ने कहा किसुभाष श्रीवास्तव जी एवम श्रवण श्रीवास्तव जी के सहयोग से अब कायस्थ एकता को नया आयाम मिलेगा ।