logo

ग्राम कनकपुर में धूमधाम से किया गया भोजली विसर्जन

जांजगीर चांपा - जिले के ग्राम कनकपुर में धूम धाम से किए गए भोजली विसर्जन
छत्तीसगढ़ का यह लोकपर्व, जो रक्षाबंधन के ठीक दूसरे दिन यानी कृष्णपक्ष की प्रतिपदा तिथि को विसर्जित होता है, अपनी अनूठी परंपराओं के लिए जाना जाता है. इस पर्व की शुरुआत गेहूं के दानों को पानी में भिगोकर फिर टोकरियों , थाली में बोने से होती है.
और इनके लिए विशेष मिट्टी और सामग्री का उपयोग होता है.
विसर्जन में ग्राम के निवासी गढ़ अधिक संख्या में उपस्थित थे
आने वाले युवा वीडियो के लिए पंचायत की ओर से प्रतियोगिता रखना चाहिए ताकि उत्साह भोजली बोने वाले माता बहन में बने रहे ।

1
0 views