
राज्य प्रशिक्षक बनाए गए शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी
राज्य प्रशिक्षक बनाए गए शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी
मुजफ्फरपुर। शहर के शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ. सतीश कुमार साथी को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद, पटना एवं यूनिसेफ द्वारा आत्मसम्मान आधारित जीवन-कौशल कार्यक्रम सेफ एस्टेम बेस्ड लाइफ स्किल प्रोग्राम के लिए राज्य प्रशिक्षक मनोनीत किया गया है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, शीतलपुर के शिक्षक डॉ. सतीश कुमार साथी को किशोर-किशोरियों से संबंधित सेफ एस्टेम के परिप्रेक्ष्य में प्रशिक्षण देने हेतु राज्य स्तर पर चयनित किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत वे राज्य के चयनित शिक्षकों को प्रशिक्षित करेंगे, जिसमें विद्यालयों में किशोर-किशोरियों से संबंधित महत्वपूर्ण विषय जैसे — रूढ़िवादिता, आत्म-रूप, मीडिया में आत्म-रूप की तुलना, मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य आदि शामिल हैं।
प्रशिक्षण 11 और 12 अगस्त को पटना के चाणक्य होटल में आयोजित होगा, जिसमें राज्य के सभी जिलों के चयनित शिक्षक भाग लेंगे। डॉ. साथी द्वारा दिए जाने वाले इस प्रशिक्षण से शिक्षक स्वयं भी सशक्त होंगे और विद्यार्थियों के समग्र विकास में मदद मिलेगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी हेमंत कुमार ने डॉ. सतीश कुमार साथी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। शिक्षा जगत में इस उपलब्धि को एक बड़ी प्रेरणा के रूप में देखा जा रहा है।
Report - संजीव समीर, मुजफ्फरपुर