तिरंगा बाइक रैली में उमड़ा जनसैलाब, आयोजक कमल दत्त शर्मा ने जताया आभार
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस वर्ष भी भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रप्रेमियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर देशभक्ति के नारों और तिरंगों की शोभा से सराबोर हो गया।
पूर्व शहर विधानसभा प्रत्याशी एवं रैली के मुख्य संयोजक कमल दत्त शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी राष्ट्रप्रेमियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि रैली में जनता का उत्साह और देशभक्ति का जज़्बा वास्तव में प्रेरणादायक है।
रैली में विशेष रूप से अरुण गोविल (सांसद, मेरठ-हापुड़ लोकसभा), विवेक रस्तोगी (महानगर अध्यक्ष, भाजपा), हरीकांत अहलुवालिया (मेयर, मेरठ), वरुण अग्रवाल और कांता कर्दम (राज्यसभा सांसद) ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। सभी अतिथियों ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और युवाओं से राष्ट्रहित में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
कमल दत्त शर्मा ने आयोजन में सहयोग करने वाले सभी साथियों को हार्दिक साधुवाद और शुभकामनाएँ दीं।