logo

हमीरपुर: राखी बाँधने आई बहन की हुई मौत,भाई के झगड़े में बीच बचाओ के दौरान बहन के सिर में लगी चोट. .

हमीरपुर जिले के सुमेरपुर से एक दुःखद खबर सामने आ रही है ।बाँदा की रहने वाली उर्मिला देवी अपने भाई के घर राखी बाँधने आई थी।भाई के झगड़े में बीच बचाओ करने के दौरान उर्मिला जमीन पर गिर गई जिससे उर्मिला देवी के सिर पर गंभीर चोट आ गयी।आनन- फानन में उसके परिजन उसे अस्पताल ले गये ।जिसका डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।लेकिन वहाँ उनकी मौत हो गई ।
यह घटना सुमेरपुर कस्बे के इमलिया थोक की है।जहाँ पर बाँदा जनपद की रहने वाली उर्मिला देवी अपने भाई महेश कुटार के घर राखी बाँधने आई थी।लेकिन महेश कुटार का झगड़ा किसी बात को लेकर विजय विश्वकर्मा से हो गया था।जिसके चलते विजय विश्वकर्मा अपनी पत्नी व भाई की पत्नी और अन्य लोगों को लेकर उसके घर पहुँच गया ।भाई से झगड़ा होते देख उर्मिला देवी बीच बचाओ करने लगी।जिसको किसी ने धक्का दे दिया।जिससे उर्मिला का सिर वहीं पर बने चबूतरे के पत्थर से टकरा गया ।जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आ गयी। आनन- फानन में उसके परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।लेकिन वहाँ पर उनकी मौत हो गई । पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुट गयी है ।

47
2796 views