
📰 जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता 11 अगस्त से शुरू, 1232 खिलाड़ी होंगे शामिल
मुजफ्फरपुर। जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आगाज़ 11 अगस्त से होगा। इस बार यह आयोजन पाँच विधाओं में किया जाएगा। पहले यह प्रतियोगिता एलएस कॉलेज में होनी थी, लेकिन बरसात को देखते हुए अब इसे नेहरू स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है।
डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सुजीत कुमार ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में खेल भवन होने से आयोजन में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस प्रतियोगिता में कुल 1232 खिलाड़ी भाग लेंगे।
📅 प्रतियोगिता कार्यक्रम:
11 अगस्त: कबड्डी (बालिका), वॉलीबॉल और फुटबॉल (बालक वर्ग)
12 अगस्त: एथलेटिक्स (बालिका), कबड्डी (बालक वर्ग)
13 अगस्त: साइक्लिंग (बालक व बालिका वर्ग)
प्रतियोगिता हर दिन सुबह 7 बजे से शुरू होगी।
बच्चों को प्रतियोगिता स्थल तक लाने और वापस घर पहुंचाने की जिम्मेदारी बीडीओ को दी गई है। इसके लिए वाहनों की व्यवस्था होगी और प्रतियोगिता के बाद बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा।
शारीरिक शिक्षकों की भी इस आयोजन में विशेष भूमिका होगी।
🔥 इस बार मशाल खेल प्रतियोगिता में खेल भावना के साथ-साथ खिलाड़ियों का उत्साह भी चरम पर देखने को मिलेगा।
Report : संजीव समीर