logo

भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा उपाध्यक्ष 287 विधानसभा पयागपुर श्री राम संवारें यादव ने आज अपने दर्जनों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समय समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने श्री यादव को दिलाई सदस्यता

#भाजपा_विधानसभा_उपाध्यक्ष तेज तर्रार व ऊर्जावान नेता श्री राम संवारे यादव जी ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़कर अपने दर्जनों साथियों के साथ #समाजवादी_पार्टी_का_दामन_थामा। माननीय पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव जी के कैम्प कार्यालय पयागपुर आवास पर जाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा माननीय पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव जी ने अंग वस्त्र भेंट कर पार्टी में स्वागत किया और शुभकामनाएं प्रेषित किया आदरणीय श्री राम संवारे यादव जी के समाजवादी पार्टी में आने से समाजवादी पार्टी को बल व मजबूती प्रदान होगी। इस इस अवसर पर पूर्व विधायक उनके श्रीवास्तव में पार्टी में शामिल होने वाले सभी का स्वागत का और सभी को आश्वासन दिया कि वह हर गरीबों मजलूम आवाज बनकर कर पूरी दमखम के साथ हर वक्त अपने कार्यकर्ता और जनता के लिए खड़े मिलेंगे
अवसर पर श्री मलिक राम शर्मा जी श्री कृष्ण कुमार कश्यप जी श्री बाबू यादव प्रदेश सचिव समाजवादी छात्र सभा श्री सुरेंद्र यादव पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष हुजूरपुर जितेंद्र यादव श्री संतोष यादव सनी पूर्व जिला सचिव श्री अरमान खान पूर्व जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बहराइच
#287_विधानसभा_पयागपुर

0
88 views