
श्री जहारवीर गोगा चौहान जी की स्मृति में आयोजित हुआ भव्य छड़ियों का मेला
मेरठ -10 अगस्त ! श्री जहारवीर गोगा चौहान जी किसी एक विशेष वर्ग के आराध्य नहीं बल्कि समस्त भारत वासियों के आराध्य हैं ।उनकी स्मृति में आयोजित किए जाने वाला यह छड़ियों का मेला मेरठ के बुजुर्गों की धरोहर है । सैकड़ो वर्षों से उक्त मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए आयोजक समिति बधाई की पात्र है , जो कि अपने बुजुर्गों की विरासत को आज भी संजोय हुये है । उक्त विचार सांसद माननीय अरुण गोविल जी के द्वारा मेला उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए गए । पूर्व घोषित कार्य क्रमानुसार सांय 6:00 बजे माननीय सांसद जी के द्वारा गुब्बारे आकाश में उड़ाकर मेले का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया ।तत्पश्चात बाबा श्री जाहरवीर गोगा चौहान जी के गुणगान हेतु सजाए गए दरबार का उद्घाटन फीता काटकर छावनी मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री जाकिर हुसैन जी के द्वारा किया गया। ज्योति प्रचंड छावनी परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा जी के द्वारा किया गया ।इस अवसर पर विधायक अमित अग्रवाल, पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ,भाजपा महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, पूर्व सभासद नीरज राठौर, ग्राम प्रधान संगीता चौटाला, पूर्व सभासद अजमल कमाल,पूर्व सभासद रिनी जैन , पूर्व सभासद धर्मेंद्र सोनकर ,मोनिंदर सूद वाल्मीकि, राजकुमार सौदे विशेष रुप से उपस्थित रहे । समारोह की अध्यक्षता ललित गुप्ता" अमूल" जी के द्वारा की गई तथा संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं समिति के संरक्षक विनोद कुमार बेचैन के द्वारा किया ।गया । इस अवसर पर सभी अतिथियों को मेला संयोजक रविंद्र कुमार वैद ,अध्यक्ष राजू पेंटर ,महामंत्री वीरेंद्र बिट्टू, कोषाध्यक्ष मुकुल कुमार गहलोत, संरक्षक दिनेश चौहान, सुरेश टांक, बबलू बहल , विजय पार्चा ,अजय महेंद्र सिंह ,दीपक टॉक ,विशाल गहलोत, कमल मनोठिया आदि ने स्मृति चिन्ह देकर सभी का सम्मान किया ।बाबा का गुणगान करने वाली भजन मंडलियों को अशोक सागर कोतवाल,सुरेंद्र कोतवाल , सूरज सिंह टांक मुन्सब,गौरव महरौल मुन्सब,सनी भगत जी एवं यश मेहरारू जी के द्वारा पगड़ी बांधकर उनका सम्मान किया गया । इस अवसर पर मेला स्थल पर भव्य एवं आकर्षक छड़ियां लगाई गई और सभी ने आकर वहां पर श्रद्धापूर्वक प्रसाद चढ़ाया और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।