logo

महाबोधि मंदिर में थाईलैंड की राजमाता की दीर्घायु के लिए हुई विशेष प्रार्थना

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर परिसर में रविवार को वट थाई बौद्धमठ के भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने थाईलैंड की राजमाता महा चक्री सिरिकित के दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना को लेकर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाईलैंड से आए वरीय भिक्षुओं के नेतृत्व में पवित्र बोधिवृक्ष के नीचे बुद्ध वंदना, धम्म पाठ और पारंपरिक पूजा-अर्चना आयोजित हुई। भिक्षुओं ने त्रिरत्न (बुद्ध, धम्म और संघ) के प्रति श्रद्धा अर्पित करते हुए बुद्ध उपदेशों का वाचन किया और राजमाता के जीवन में सुख, शांति और दीर्घ स्वास्थ्य की मंगलकामना की। विशेष प्रार्थना में थाईलैंड के अलावा अन्य देशों के बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। वट थाई बौद्धमठ के भिक्षु प्रभारी ने बताया कि थाईलैंड की राजमाता देश के सांस्कृतिक संरक्षण, शिक्षा और जनकल्याण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देती रही है। उनका स्वास्थ्य उत्तम रहे, इसी भावना से बोधगया जैसे पवित्र स्थल पर यह विशेष प्रार्थना की आयोजित की गयी। महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति की सचिव डॉ० महाश्वेता महारथी ने बताया कि प्रार्थना सभा के दौरान मंदिर परिसर में शांति और आध्यात्मिक वातावरण छाया रहा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन दिया गया और थाईलैंड एवं भारत के बीच आध्यात्मिक व सांस्कृतिक संबंधों को और प्रगाढ़ करने का संदेश दिया गया।

8
4711 views