
जगदलपुर|
विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार, स्वदेशी के प्रचार के लिए निकाली गई बाइक रैली
संभाग मुख्यालय जगदलपुर में
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा रविवार को विदेशी वस्तओं के बहिष्कार और स्वदेशी उत्पादोंको बढ़ावा देने के उद्देश्य से विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली माता दंतेश्वरी मंदिर के सामने से निकाली गईं। रैली में स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाओ -देश बचाओ और विदेशी वस्तएं छोड़ो - भारत को मजबूत करो "जैसे नारे लगाए।
विदेशी वस्तुओ के बहिष्कार के लिए रैली निकाली।
के समापन पर गुरु गोविंद सिंह चौक में विदेशी कंपनियों का पुतला दहन कर विरोध दर्ज किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मंच के संभागीय सहसंयोजक़ "डॉ. राम राकेश जांगिड़ ने कह्म अगस्त क्रांति के अवसर पर बस्तर में जन-जन को विदेशी और स्वदेशी वस्तुओं की पहचान कराना हमारा उद्देश्य है। बहुत से लोग अनजाने में विदेशी उत्पादों का उपयोग करते हैं, जिससे देश की आर्थिक आत्मनिर्भरत पर प्रतिकूल असर पड़़ता है। हमें छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की रक्षा कें लिए स्वदेशी अपनाना होगा।
हमारा अगला कदम होगा स्कूल-कॉलेजों में जाकर युवाओं को जागरूक करना और उन्हें स्वदेशी अपनाने के लिए प्रेरित करना है |
इस अवसर पर सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष धर्मचंद शर्मा, रंजीत पांडे,त्रिलोक अवस्थी, सुरेश यादव, रमापति दुबे, विजय भारत, नम्रता दुबे, एम एस राव, संग्राम सिंह राणा, बी जय, राजीव निगम, किरण शुक्ला, लक्ष्मण झा, रितेश सोनी, पितामह नायक, विनोद मूलचंदानी, नम्रता दुबे, बेचैन झा, तपन शर्मा, सूर्यभूषण सिंह, गणेश ठाकुर, प्रेम सेठिया, कलावती कसेर, राहुल गौतम, राजेश राठौर, संतोष गुप्ता, दुर्गाराम, अनूप चंद पवार, प्रवीण साव, राहुल गौतम, नंदकुमार सिंह, तपन शर्मा, पंकज चौधरी, चेलाराम सिन्हा, मौजूद रहे |