logo

हिस्ट्रीशीटर करन गुप्ता को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से गाली गलौज कर दी थी जान से मारने की धमकी

चौकी प्रभारी अजीजगंज ललित शर्मा ने की त्वरित कार्रवाई

क्रिमिनल हिस्ट्री समेत किया मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश

शाहजहांपुर।
शाहजहांपुर की कांशीराम कालोनी निवासी करन गुप्ता आए दिन आपराधिक वारदात को अंजाम देता था‌। तमाम पराधिक प्रवृत्ति के लोगों को लेकर जमाबड़ा लगाता था।अजीजगंज चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी अजीजगंज ललित शर्मा कि इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है।

62
1774 views