खबरहलचल न्यूज किसानों को मूल्यों से अधिक बिचौलिए से यूरिया खाद लेना मजबूरी वहीं दूसरी तरफ सीमावर्ती क्षेत्रों में खादों की तस्करी में जांच और सुचिता के नाम पर दस पांच बोरी खाद पकड़ने एवं कारवाही की औपचारिकता पूर्ण में किसान परेशान। खाद की किसानों को सुलभ आपूर्ति कराने हेतु शासन प्रशासन गंभीर रूप लेते हुए खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
113 से 15 अगस्त के बीच पूर्वी पश्चिमी संभागों में अच्छी बारिश के संकेत अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह ।2विधानमंडल सत्र आज से शुरू मुख्य विपक्षी सपा की प्रमुख मुद्दों विचारों पर सरकार से स्कूलों के विलय बाढ़ और बिजली के निजीकरण मुद्देपर चर्चा वहीं सरकार 2047 विजन डॉक्यूमेंट पेश करेगी । विधानसभा और विधान परिषद में 13 अगस्त को प्रातः 11:00 से लेकर लगातार विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा होगी ।3नवी कक्षा के छात्र किताब खोलकर दे सकेंगे परीक्षा रखने की आदत को खत्म करना ।इसका उद्देश्य है जून के में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सत्र 2026 -2027 के बैठक के लिए निर्णय ।4बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 1433 प्राइमरी जूनियर और 166 विलय स्कूलों की मरम्मत होगी सरकार ने 2.86 करोड रुपए जारी की बजट ।5"न्याय लोगों के दरवाजे तक पहुंचे ना कि सट्टा की गलियों में "सीजेआई बीआर गवई6ग्राम पंचायतों में मनरेगा गाइड लाइन के तहत मनरेगा जॉब कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों को आयुष्मान कार्ड जारी करने हेतु सभी राज्यों के सरकार एवं केन्द्र सरकार नीति बनाने एवं लागू किए-कराए जाने का प्रस्ताव पारित करें ।कृष्ण कुमार पाठक खबरहलचल न्यूज/पत्रकार संचार परिषद उत्तर प्रदेश, भारत