logo

उत्तर भारत के ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन। Mahoba

रिपोर्टर आसिफ खान AiMa
महोबा

उत्तर भारत के ऐतिहासिक कजली मेला महोत्सव का हुआ भव्य उद्घाटन।

भाजपा सदर विधायक राकेश गोस्वामी ,भाजपा जिलाध्यक्ष मोहन लाल कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य जीतेन्द्र सिंह सेंगर ,डीएम गजल भारद्वाज ,एसपी प्रबल प्रताप सिंह ने फीता काटकर मेले का किया उद्घाटन ।

प्रतीकात्मक आल्हा ऊदल, राजा परमाल सेना सहित हुए तैयार ।

दो हाथियों पर सवार हुए आल्हा ऊदल तो घोड़े पर बैठे राजा परमाल ।

राजा परमाल की बेटी चंद्रावल डोले में हुई सवार, घोड़ों ,ऊंटों पर सवार हुई चंद्रावल की सखियां ।

महिलाओ कजरिया रूपी कलश सिर में रखकर शोभायात्रा में हुई शामिल ।

बेंड बाजों गाजे बाजे के साथ ऐतिहासिक कजली मेले का कुछ ही देर में होगा उद्घाटन ।

शहनाई,शंख बजाकर मेले का भव्य और आकर्षक रूप से हुआ भव्य उद्घाटन ।

पुलिस प्रशासन मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किये पुख्ता इंतजाम ।

सदियों बाद भी राजकुमारी चंद्रावल के डोले की सुरक्षा में दो महिला सब इंस्पेक्टर सहित 6 महिला पुलिसकर्मी हुई तैनात।

राजकुमारी चंद्रावल के डोले के साथ-साथ चल रही दो महिला दरोगा व 06 महिला पुलिस कर्मी

महोबा शहर के ऐतिहासिक हवेली दरवाजा प्रांगण से हुई महोत्सव की शुरुआत ।

2
1347 views