
सिपाही की गाड़ी हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकराईऔर सिपाही की दर्दनाक मौत
हापुड़ के थाना हाफिजपुर में तैनात एक सिपाही की बीती रात देहात थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में मौत हो गई। सिपाही की गाड़ी हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से टकरा गई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर सिपाही के शव को ड्राइविंग सीट से बाहर निकाला और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के थाना भौराकला क्षेत्र के गांव सदरूद्दीन नगर निवासी सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह हाफिजपुर थाने में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। उनकी ड्यूटी कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में चल रही थी। रक्षाबंधन पर्व पर सोनू बालियान अपने घर गए थे जो वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए गाड़ी से लौट रहे थे। जैसे ही कांस्टेबल कार में सवार होकर थाना देहात क्षेत्र के गांव पटना के पास मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर पहुंचे तो सड़क पर बीच में अवैध रूप से कड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली सिपाही को दिखाई नहीं दी। ट्रैक्टर ट्राली के पीछे कोई संकेतक या लाइट नहीं लगी हुई थी जिसकी वजह से कार सीधी ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। सड़क हादसे के दौरान कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर एएसपी विनीत भटनागर, सीओ हापुड़ जितेंद्र कुमार शर्मा, अनीता चौहान, देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता, हाफिजपुर, हापुड़ सिटी कोतवाली, बाबूगढ़ की पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सिपाही के शव को बाहर निकाला। घटना के दौरान ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।