logo

5 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप ग्रामीण परेशान सुस्त पड़े बिजली विभाग की खुली पोल l

खैरी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश में पिछले 5 दिनों से यानी 6 अगस्त से बिजली विभाग की लापरवाही दिखी l

पिछले 5 दिनों में बिजल विभाग की लापरवाही दिखी l क्योंकि बिजली के ख़म्भे लग गए तारे लग गई ट्रांसफार्म लग गए लेकिन सालों से इनकी देख रख नहीं हुई और नतीजा आज सभी ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है l यहां तक कि ग्रामीणों को रक्षा बंधन का त्यौहार भी बिजली पानी की आपूर्ति के बनाना पड़ा l

ग्राम प्रधान श्रीमती शकुन्तला बिष्ट जी के पुत्र आशीष बिष्ट के अथक प्रयास से अब बिजली विभाग की नींद उड़ी है l अब रात दिन काम चल रहा है विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि काफी जगह ट्रांसफार्म और खम्भो में खराबी आ गई है l जिसको ठीक करने व बदले जाने का कार्य दिन रात चल रहा है l

प्रधान जी के पुत्र आशीष बिष्ट जी ने अधिकारियों से बात कर संज्ञान में लिया और खुद दिन रात विभाग के कर्मचारियों के साथ खड़े हो कर काम करा रहे हैं l

बिजली ना होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ रहा l

7
687 views