logo

कासगंज SPG टीम भंग

*कासगंज SPG टीम भंग*

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा का कड़ा एक्शन 8 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर,

यह कार्यवाही एक रिश्वत लेने की शिकायत के बाद की गई हैं। एसपी ने गोपनीय जांच में सही पाए जाने पर,

पटियाली प्रभारी रामवकील,एसओजी प्रभारी विनय शर्मा, दो कस्टेविलो, पवन और सोबरन सिंह को पहले ही निलंबित किया जा चुका है, व्यापारी अजय कुमार वर्मा को छोड़ने के एवज में 3 लाख रूपये की रिश्वत ली थी।

0
4 views