logo

दर्दनाक हादसा

गिरिडीह आज सुबह लगभग 7:30 बजे बगोदर प्रखंड के ढिबरा और करंबा के बीच हेठली पुल के समीप बाइक सवार के उपर अचानक एक पुराना बरगद का पेड़ गिर गया.
इस घटना में Jh02AT-9295 बाइक सवार रामगढ़ (गोला) निवासी एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
मृत व्यक्ति का पहचान इम्तियाज अंसारी सरकारी शिक्षक के रूप में हुई. वह रक्षाबंधन छुट्टी पर घर गए थे, कोडरमा जिला में पोस्टेड है ड्यूटी के लिए जा रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया.

0
0 views