logo

रामचरितमानस पाठ के बाद हुआ भव्य भंडारे का आयोजन

भक्ति संगीत को श्रवण कर भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
जौनपुर, शाहगंज, नगर के सेंट चौराहे के पास स्थित प्राइमरी पाठशाला में हनुमान मंदिर पर रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर श्री रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। रविवार को पूर्णाहुति के पश्चात् मंदिर के प्रांगण में भव्य भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों के साथ साथ गॉंव वालों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। नगर के प्रसिद्ध लोक भजन गायक विश्वनाथ चौहान एवं उनकी मंडली द्वारा भजन संध्या में भक्तों ने भजन का श्रवण कर मंदिर के पुजारी संतोष कुमार मिश्रा की भूरि भूरि प्रसंशा की।
मंदिर के पुजारी संतोष कुमार ने कहा कि हम लोग नगर वासियों एवं गॉंव वासियों के सहयोग से इतने बड़े भंडारे का आयोजन प्रत्येक वर्ष करते हैं जिसमें नगर के सभी जाति धर्म के लोग अपना पूरा सहयोग देते हैं एक तरह से यह भंडारे का आयोजन जातीय सीमाओं से परे होता है।
इस अवसर पर उमा प्रजापति, लोकगीत गायक एवं योग गुरु बालयोगी करन गुरू पार्थ, मुन्ना शेख, कविराज भारती राकेश कुमार, राहुल राव, रविंदर, सोनू गुप्ता, विपुल कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

0
0 views