ब्लाक अफजलगढ़ के माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा बैठक
जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर द्वारा आज दिनांक 11 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे ब्लॉक अफजलगढ़ जिला बिजनौर के राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों की समीक्षा बैठक का आयोजन जूम मिटिंग में किया गया। मिटिंग में पांच बिन्दुओं पर चर्चा हुई। पहले बिन्दु में इंस्पायर अवार्ड में पंजीकरण के लिए विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विद्यालय को कक्षा-6 से कक्षा 12 तक के पांच छात्रों का पंजीकरण छात्रों के नवाचार विचार के साथ अवश्य करना है, चयनित छात्रों के नवाचार विचार अप्रूवल मिलने पर माडल निर्माण के लिए दस हजार रुपये छात्रों के खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे। दूसरे बिन्दु में राजकीय विद्यालयों के सभी छात्रों को खान अकादमी में पंजीकरण के बाद वीडियो देखकर सक्रिय करना है, ताकि विद्यालय के छात्रों को पढ़ने में सहायता मिल सकें। तीसरा बिन्दु अमान्य विद्यालयों में अवैध कक्षाएं संचालित करने वाले स्कूलों के बच्चों के पंजीकरण किसी भी सूरत में अपने स्कूल में न करें यदि कोई विद्यालय अमान्य विद्यालयों के पंजीकरण अपने स्कूल में करता है तो उस पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। चौथा बिन्दु हरितिमा एप पर लगाएं गए पौधों की फोटो अपलोड करना है। जिन माध्यमिक विद्यालयों को शासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था, वे विद्यालय पौधे लगा कर, पौधे के साथ अपनी फोटो खींच कर उन्हें हरितिमा एप पर अपलोड करें ताकि पौधों की जिओं टैगिंग हो सकें। पांचवा बिन्दु यू-डायस से सम्बंधित था। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया कि सभी विद्यालय यू-डायस पर प्रोग्रेसन का कार्य पूर्ण करे बाहर से आने वाले बच्चों को इम्पोर्ट करें तथा स्कूल छोड़कर जाने वाले बच्चों को ड्रॉप बाक्स में डालें। जूम मिटिंग का संचालन अफजलगढ़ ब्लॉक के नोडल अधिकारी नितिन चौहान ने किया। जिला विद्यालय निरीक्षक जयकरन यादव नें सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को सभी कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।