
पूर्व विधायक, निजामुद्दीन अंसारी ने दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
धनवार: प्रखंड के अंतर्गत महेशमरवा में दों दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजित किया.शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में राजधनवार पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी ने सोमवार को महेशमरवा खेल मैदान में दों दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। यह टूर्नामेंट रेड टाईगर क्लब महेशमरवा के द्वारा आयोजन किया गया। उद्घाटन मैच तारापुर बनाम भाभनीतरी के बीच खेला गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है।
उन्होंने खिलाड़ियों को हौसला अफजाई किया। क्लब के अध्यक्ष राजेन्द्र बेसरा ने बताया कि टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही है। इस अवसर पर महेशमरवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नागेश्वर यदाव , विधालय शिक्षाक सतिश चन्द्र पडे , छोटेलाल सोरेन,कोषाध्यक्ष राजेश मुर्मू , क्लब के सचिव विशुन सोरेन, मुकेश सोरेन, रंजित मुर्मू, अशोक हेंब्रम, पप्पु सोरेन,सहित खेलप्रेमी मौजूद थे।
11 जुलाई 2025 (दिंन सोमवार)