logo

।। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन परीक्षा स्थगित, नई तिथि जल्द घोषित होगी ।।


देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड ने आगामी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन परीक्षा (जूनियर एवं माध्यमिक स्तर) सत्र 2025-26 को अगले आदेश तक स्थगित करने के निर्देश जारी किए हैं। यह निर्णय 12 अगस्त 2025 को प्रस्तावित परीक्षा से महज कुछ दिन पहले लिया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, प्रदेश के 347 परीक्षा केंद्रों पर 12 अगस्त को होने वाली इस परीक्षा को फिलहाल टाल दिया गया है। इस संबंध में अपर निदेशक, एससीईआरटी उत्तराखंड, प्रमेन्द्र सकलानी द्वारा सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजा गया है।

परीक्षा स्थगित किए जाने के पीछे मुख्य कारण राज्य में अत्यधिक वर्षा और मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट बताया गया है। लगातार हो रही भारी बारिश से छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में परीक्षा का आयोजन विद्यार्थियों के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है, इसलिए यह स्थगन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

अपर निदेशक ने कहा है कि परीक्षा की नई तिथि संबंधी जानकारी और आगे के दिशा-निर्देश समय रहते मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। साथ ही सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश की सूचना अपने-अपने जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों और संबंधित विद्यालयों तक तुरंत पहुंचाएं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन परीक्षा राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य प्रतिभावान विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

अब प्रदेशभर के अभ्यर्थियों को परीक्षा की नई तिथि घोषित होने का इंतजार रहेगा। फिलहाल सभी को मौसम के सुधरने और शिक्षा विभाग के नए निर्देशों का इंतजार करना होगा।

852
41146 views