logo

Udaipur / उदयपुर के डबोक 8 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, माहौल गरमाया I

उदयपुर से 20 किलोमीटर पर डबोक थाना क्षेत्र के डांग फले मेँ एक दरिंदे ने एक मासूम 8साल की बच्ची के साथ हैवानियत का मामला सामने आया हैं I
उदयपुर / N8news नेटवर्क
DCM-AIMA Media

udaipur उदयपुर के डबोक इलाके में 7 साल की मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे शहर को झकझोर दिया। खेलने-कूदने की उम्र में वह बच्ची ऐसे हैवानियत का शिकार हुई कि सुनकर दिल कांप जाए। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन जैसे ही यह खबर फैली, डबोक थाने के बाहर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों का गुस्सा इतना था कि वे सख्त से सख्त सजा की मांग करते हुए नारेबाज़ी करने लगे। माहौल बिगड़ता देख पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

वहीं, पीड़िता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है और उसे मानसिक सदमे से बाहर लाने की कोशिश में है। क्राइम ब्रांच आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने आ सके। राज्य सरकार ने मामले को फास्ट-ट्रैक कोर्ट में ले जाने और दोषी को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है। लेकिन इस सबके बीच समाज के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा है—मासूमियत कब तक दरिंदगी की शिकार बनती रहेगी, और हम कब तक ऐसे मामलों पर सिर्फ आक्रोश जताकर चुप बैठ जाएंगे?#

18
971 views