logo

लाईव न्यूज़ नाउ चैनल का आंठवा वार्षिकोत्स्व व सम्मान समारोह सम्पन



जयपुर / समाजसेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र - खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में महारत हासिल करने वाले लाइव न्यूज़ नाऊ चैनल का आठवां वार्षिक उत्सव व सम्मान समारोह जयपुर के महल रजवाड़ा रिसोर्ट में धूमधाम से संपन्न हुआ । चैनल के प्रधान शत्रुंजय सिंह ने संतों महात्माओं के साथ समाजसेवी डॉक्टरो/फौजियों/शिक्षकों/बॉलीवुड अभिनेता/अभिनेत्रियों/ ज्योतिषाचार्यों व पत्रकारों को उनके अदम्य साहस और सेवाओं के लिए दुपट्टे ओढ़ाकर व मोमेंटो प्रदान कर उनका स्वागत व सत्कार किया । शत्रुंजय सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में जितने शेर बचे हैं उतने ही इस तरह के समाजसेवी बचे हैं । जिनका मान सम्मान कर आप इनका हौसला नहीं बढ़ाएंगे तो आने वाले समय में ये जाति भी विलुप्त हो जाएगी ।

इस अवसर पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के श्री श्री 1008 श्री विष्णुदासजी, मध्य प्रदेश से पधारे श्रीमद्भागवत व राम कथा वाचक बालयोगी विष्णुजी अरोड़ा, मीरा हॉस्पिटल के ट्रस्टी नारायण प्रसाद पाटोदिया, महाराज छगनदास, उत्कर्ष कुंडली से नरेंद्र शर्मा, नवरत्न टीम के सूबेदार मेजर बी एस राठौड़, मेजर जनरल आशु सिंह, रघुवीर सिंह, बृजकिशोर शिंह, दीपेंद्र सिंह,सत्येंद्र व्यास, ख्यातनाम वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र मोदी, रेखा बंजारा, किरण कछावा, माया शर्मा, नूपुर सोनी, श्यामा पारीक, एक्ट्रेस हरियाली सिंह, एक्टर महिपाल सिंह, पूनम खंगारोत, कमलजीत सिंह आदि सैंकड़ों महानुभावों को सम्मानित किया गया । अपनी दमदार आवाज व शेरों शायरी के साथ समाजसेवी एडवोकेट राजेन्द्र मोदी ने एंकरिंग करते हुए कार्यक्रम में शमा बांध दिया ।

3
838 views