logo

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇 *==============================* *1* प्रधानमंत्री न

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

👇
*==============================*

*1* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सिंदूर का पौधा भी लगाया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर तंज कसा

*2* पीएम नरेंद्र मोदी ने सांसदों के लिए नए फ्लैट्स के उद्घाटन के दौरान विपक्ष पर तंज कसा। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोग सांसदों के लिए बने बहुमंजिला फ्लैटों के कोसी टावर को बिहार विधानसभा चुनावों के चश्मे से देखेंगे। बाबा खड़क सिंह मार्ग पर बने 184 नए टाइप-7 बहुमंजिला फ्लैट्स के एक टावर का नाम बिहार की कोसी नदी के नाम पर है

*3* बैरिकेड कूदकर अखिलेश का धरना; हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका समेत कई सांसद; बाद में छोड़े गए

*4* लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'वो बात नहीं कर सकते हैं, हकीकत यह है। सच्चाई देश के सामने है और यह लड़ाई राजनीतिक नहीं है, यह संविधान को बचाने की लड़ाई है, यह एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई है। हमें एक साफ-सुथरी मतदाता सूची चाहिए।'

*5* बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से चुनाव आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान प्रदर्शनकारी विपक्षी सांसदों को रोकने के लिए परिवहन भवन में पुलिस बैरिकेड्स लगा दिए। यहां उन्हें चुनाव आयोग मुख्यालय की ओर आगे बढ़ने से रोक दिया गया

*6* अराजकता पैदा करने की सोची-समझी रणनीति', विपक्ष के मार्च पर भाजपा का पलटवार; राहुल को घेरा

*7* 'परमाणु हथियारों के मामले में पाकिस्तान एक गैर-जिम्मेदार देश, परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेंगे', आसिम मुनीर के भड़काऊ बयान पर भारत की सख्त प्रतिक्रिया

*8* इनकम टैक्स में बड़े बदलाव! वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में रखा Income Tax Bill 2025, करोड़ों करदाताओं पर होगा सीधा असर

*9* दिल्ली एनसीआर में आवारा कुत्तों के बढ़ते खतरे पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है,आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखें, अड़ंगा डालने वालों पर कार्रवाई करें', सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

*10* संजय राउत ने पूछा- जगदीप धनखड़ कहां हैं, अमित शाह को लेटर लिखा, कहा- अफवाह है कि पूर्व उपराष्ट्रपति को उनके घर में कैद किया गया

*11* फतेहपुर में मकबरे पर भगवा लहराया, बवाल-पथराव, तोड़फोड़, हिंदू संगठनों का मंदिर होने का दावा; 6 जिलों से पुलिस अफसर बुलाए गए

*12* बुलेटप्रूफ गाड़ी से चलेंगे सम्राट चौधरी, Z+, ASL सिक्योरिटी, तेजस्वी के साथ 5 कमांडो, 22 सुरक्षागार्ड रहेंगे; पप्पू यादव समेत 6 नेताओं की सुरक्षा बढ़ी

*13* राजस्थान हाईकोर्ट से रेप के दोषी आसाराम को अंतरिम-जमानत मिली, बीमारी को आधार बनाया था, कार्डियोलॉजिस्ट सेहत की जांच कर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपेंगे

*14* सेंसेक्स 746 अंक चढ़कर 80,604 पर बंद, निफ्टी में 222 अंक की उछाल; NSE के बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़े
*==============================*

0
0 views