बनवासी सेवा आश्रम के द्वारा ग्रामीण अंचल के बच्चों को नई तकनीकी शिक्षा में जोड़ने का पहल!
आज दिनांक 11/08/2025 दिन सोमवार को बनवासी सेवा आश्रम द्वारा ग्राम पंचायत करमघटी के राजकीय मान्यता प्राप्त आदित्य इंटरमीडिएट कालेज में यंग टिंकर फाउंडेशन के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों में विचार परिवर्तन हेतु विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया, जिनमें शामिल हैं:- *STEM शिक्षा*: विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित में हाथों-हाथ शिक्षा का प्रयोगात्मक किया गया।- *समस्या-समाधान*: छात्रों को समस्याओं का समाधान करने और नवाचार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।- *क्रांतिकारी सोच*: छात्रों में क्रांतिकारी सोच और विश्लेषणात्मक कौशल विकसित करने को सिखाया गया।- *इंजीनियरिंग कौशल*: छात्रों को इंजीनियरिंग और डिज़ाइन के मूल सिद्धांतों में प्रशिक्षित किए।- *आत्म-खोज*: छात्रों को अपनी क्षमताओं और रुचियों का पता लगाने के लिए सिखाया गया।इसके अलावा, यंग टिंकर फाउंडेशन छात्रों को निम्नलिखित विशिष्ट कौशलों में भी प्रशिक्षण प्रदान किया:- *3D प्रिंटिंग*: 3D प्रिंटिंग और कंप्यूटर-एडेड डिज़ाइन (CAD) में प्रशिक्षण- *रॉकेट डिज़ाइनिंग*: रॉकेट मॉडलिंग और एयरोडायनामिक्स में प्रशिक्षण- *सैटेलाइट डिज़ाइनिंग*: सैटेलाइट डिज़ाइन और निर्माण में प्रशिक्षण- *आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस*: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में प्रशिक्षण- *IoT और रोबोटिक्स*: इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और रोबोटिक्स में प्रशिक्षणयंग टिंकर फाउंडेशन का उद्देश्य छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करना है और उन्हें नवाचार और उद्यमिता के अवसर प्रदान करना है ।जिसमें बनवासी सेवा आश्रम से जुड़े कार्यकर्ता ग्राम निर्माण केंद्र बिछियारी से शेर सिंह आयाम, राजेंद्र प्रसाद, दीपनारायण, पानपती जिसमें ट्रेनर उपदेश यादव, शेर सिंह जी रहें हैं।प्रेस राम कुमार टेकाम सोनभद्र, उत्तर प्रदेश