logo

जिलाधीश महोदय के निर्देशन में आयुष्मान कैंप के अंतर्गत 62 आयुष्मान कार्ड बनाए गए

दमोह मध्य प्रदेश-जिले में ऐसे श्रमिक भाई और बहन जो दामोंह के कलाई नाका ,तीन गुल्ली,बस स्टेशन या जबलपुर नाका, एरिया में सुबह-सुबह मजदूरी के लिए जाते हैं और खड़े रहते हैं उन सबके आयुष्मान कार्ड बनाने का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में आज आयोजित हुए आयुष्मान कैंप अंतर्गत तीन गुल्ली,२७ कार्ड जबलपुर नाका २० कार्ड, टॉकीज चौराहा २० कार्ड बनाए गए इस प्रकार 62 आयुष्मान कार्ड बनाए गए!
अगले कैंप इन स्थानों पर बुधवार का गुरुवार को आयोजित किए जाएंगे

6
259 views