logo

रोटी, कपड़ा, शिक्षा और मकान हर गरीब को देगा, कबीर भगवान संत रामपाल जी महाराज जी ने ठाना है हर गरीब की भूख मिटाना है।

संत रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से 'अन्नपूर्णा मुहिम' की शुरुआत हुई, जिसका मूल उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। इस सेवा का संचालन उनके अनुयायियों द्वारा किया जा रहा है। योजना का ढांचा इस प्रकार तैयार किया गया कि भोजन और आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंदों तक बिना किसी भेदभाव के नियमित रूप से पहुंचाई जा सकें। सेवा का मकसद निष्काम मानव सेवा है, जिसमें न प्रचार है न किसी प्रकार का स्वार्थ। यह व्यवस्था अत्यंत अनुशासन और समर्पण के साथ चलाई जा रही है।

#AnnapurnaMuhim #satlokashrammundka #SantRampalJiMaharaj #KabirisGod #satsang #socialreformer #kabirvani #spirituality

46
6728 views