
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को लगे नहीं दिया जाएगा आशीष छाबड़ा
प्रेस विज्ञप्ति :_11/08/2025
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने कहा है कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बेरला विकासखंड में ग्राम कोहड़िया में लगने वाले स्पंज आयरन फैक्ट्री का पुरजोर विरोध कांग्रेस पार्टी करती है।
कांग्रेस पार्टी बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कृषि आधारित उद्योगों की पक्षधर रही है ज्ञात हो कि कांग्रेस कार्यकाल में भी स्पंज आयरन उद्योग लगाने की कोशिश की गई थी किंतु उसे समय तत्कालीन सरकार के द्वारा इसे स्थगित रखा गया अब जबकि राज्य में सत्ता परिवर्तन हो चुका है और भाजपा अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटी हुई है।
भाजपा के द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में भी यह कहा गया था कि बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में प्रदूषण युक्त कोई भी उद्योग नहीं खुलने दिया जाएगा और आज सत्ता प्राप्त होते ही सबसे पहले प्रदूषण युक्त उद्योगों को ही बेमेतरा में खोलने की तैयारी की जा रही है ।
यही है मोदी की गारंटी जनता से किए वादे भूल जाओ और उद्योगपतियों से किए वादे निभावो पूर्व में जो भाजपा के नेता बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में उद्योग लगाने का विरोध किया करते थे आज इन बड़ी-बड़ी फैक्ट्री के मालिकों से दलाली खाकर चुप बैठे हुए हैं और बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को प्रदूषण फैलाने के लिए छोड़ दिया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा हरगिज नहीं होने देगी।
पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि 21 अगस्त 2025 को ग्राम कोहड़िया में लगने वाले जनसुनवाई शिविर में इस बात को जोर-शोर से रखा जाएगा की अगर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में कोई उद्योग लगाना है तो कृषि आधारित उद्योग लगाया जाए। स्पंज आयरन उद्योग लगाने से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में इन उद्योगों से निकलने वाले जहरीले कार्बन डाइऑक्साइड और सल्फर तथा अधजले कार्बन और सिल्का से होने वाला प्रदूषण न केवल आसपास क्षेत्र की वायु को प्रदूषित करेगा बल्कि इससे बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में खासी, सांस लेने में तकलीफ, तथा अन्य फेफड़ागत स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न होंगी।