Varanasi Weather : वाराणसी में तीखी धूप ने बढ़ाया तापमान, दो दिन बारिश का यलो अलर्ट
वाराणसी। दो-तीन दिनों से दिन में तीखी धूप से पारा चढ़ने लगा है। वाराणसी में तापमान 2.5 डिग्री ऊपर पहुंच गया। मौसम विभाग की ओर से वाराणसी और आसपास के इलाके में 12 और 13 अगस्त को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की मात्रा 90 फीसदी से ऊपर रही। न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 26.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 12 और 13 अगस्त को वाराणसी में बारिश हो सकती है। हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। उसके बाद तापमान में गिरावट आ सकती है।