फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र से बीमा ठगी, अन्तर्राज्यीय गिरोह का वांछित गिरफ्तार
सम्भल। पुलिस ने अन्तर्राज्यीय बीमा फ्रॉड गिरोह के वांछित सदस्य शिवप्रकाश पाण्डेय उर्फ पिन्टू निवासी राजाजीपुरम, लखनऊ को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह गरीब और भोले-भाले लोगों को निशाना बनाकर उनकी मौत या गंभीर बीमारी की स्थिति में बीमा कराता था। इसके बाद बैक डेट में फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर लाखों रुपये का बीमा क्लेम ठग लिया जाता था।पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि गिरोह में कई लोग शामिल हैं, जिनमें बीमा एजेंट, ग्राम प्रधान और सचिव तक शामिल हैं। ये लोग मृतकों के परिवार को मामूली रकम देकर बाकी की राशि आपस में बांट लेते थे। गिरफ्तार आरोपी 2013 से बीमा कंपनियों के लिए इन्वेस्टिगेशन के नाम पर काम कर रहा था और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सक्रिय था। गिरोह के निशाने पर ऐसे लोग होते थे जो गंभीर रूप से बीमार हों या जिनकी हाल में मृत्यु हुई हो। बीमा पॉलिसी का प्रीमियम गिरोह खुद भरता था ताकि जल्द मौत होने पर मोटा क्लेम मिल सके। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश तेज कर दी है।