
दिल्ली में अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के बीच मेरठ में शेरा जाट का हंगामा, पुतला फूंकने से पहले पुलिस ने छीना
मेरठ। सोमवार सुबह दिल्ली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा। दोपहर में कचहरी स्थित अंबेडकर चौक पर सपा के युवा नेता शेरा जाट अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।
शेरा जाट ने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव को दिल्ली में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किया जाना लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी विपक्ष की आवाज़ दबाने की सोची-समझी साजिश है और चुनाव आयोग पूरी तरह से सत्तारूढ़ दल के इशारे पर काम कर रहा है।
जैसे ही शेरा जाट और उनके साथी चुनाव आयोग का पुतला जलाने लगे, मौके पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुतला छीन लिया। इस दौरान शेरा जाट और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव को शाम तक रिहा कर दिया गया, लेकिन इस बीच मेरठ में शेरा जाट का प्रदर्शन सबसे ज्यादा मुखर रहा, जिसमें उन्होंने चेतावनी दी कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।