
आगरा में चला स्वास्थ्य विभाग का मेगा अभियान, 21 लाख बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए खिलाई गई एल्बेंडाजोल की दवा
आगरा में सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने विशाल अभियान चलाकर 1 से 19 वर्ष तक के करीब 21 लाख बच्चों और किशोरों को कृमि संक्रमण से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। ताजगंज स्थित नगर निगम इंटर कॉलेज और रोज पब्लिक स्कूल में नोडल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति और पार्षद सुधीर राठौर ने बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिले के 637 स्कूलों और 3004 आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों की मदद से दवा का वितरण हुआ। छोटे बच्चों को गोली पीसकर और बड़े बच्चों को चबाकर खिलाई गई, ताकि पेट में मौजूद हानिकारक कृमियों का नाश हो सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि दवा केवल टीम की मौजूदगी में खिलाई जाएगी और 14 अगस्त को मॉप अप राउंड में छूटे बच्चों को आच्छादित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को नाखून साफ रखने, खाना ढककर रखने, हाथ धोने, जूते पहनने, साफ पानी पीने, खुले में शौच से बचने और आसपास सफाई रखने जैसे बचाव के उपाय भी सिखाए गए। इस अवसर पर दोनों स्कूलों के प्रधानाचार्य, अध्यापक, आशा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे, जिन्होंने कृमि संक्रमण से मुक्त स्वस्थ जीवन का संकल्प लिया।