logo

राष्ट्र टाइम्स के 45वें स्थापना दिवस पर NDTV इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन भारती का सम्मान

राष्ट्र टाइम्स के 45वें स्थापना दिवस पर NDTV इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन भारती का सम्मान

देश की निर्भीक और जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, राष्ट्र टाइम्स ने अपने 45वें स्थापना दिवस के अवसर पर मीडिया जगत के प्रख्यात नाम, NDTV इंडिया के वरिष्ठ पत्रकार मनोरंजन भारती को विशेष स्मारिका भेंटकर सम्मानित किया। यह सम्मान राष्ट्र टाइम्स के संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी ने राजधानी दिल्ली के प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में एक आत्मीय भेंट के दौरान किया गया l

श्री भारती ने राष्ट्र टाइम्स के 45 वर्षों की सतत् पत्रकारीय यात्रा और ईमानदार रिपोर्टिंग की परंपरा का उल्लेख करते हुए इसे भारतीय पत्रकारिता की सशक्त आवाज़ बताया। स्मारिका भेंट करते समय संपादक विजय शंकर चतुर्वेदी ने कहा कि राष्ट्र टाइम्स का उद्देश्य सदैव जनसरोकारों को प्राथमिकता देते हुए, सत्य और निष्पक्षता को केंद्र में रखकर पत्रकारिता करना रहा है।

मनोरंजन भारती—जो NDTV इंडिया में सीनियर स्पेशल कॉरेस्पॉन्डेंट के रूप में दो दशकों से अधिक समय से सक्रिय हैं— उन्होंने राजनीति, चुनाव, संसद, सामाजिक मुद्दों और ब्रेकिंग न्यूज़ कवरेज के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी विशेषता गाँव-देहात और जमीनी मुद्दों को मुख्यधारा मीडिया में लाना, लोकसभा व विधानसभा चुनावों के दौरान गांव-गांव जाकर मतदाताओं से संवाद करना, किसान आंदोलन और संसद सत्र की सटीक व तथ्यपूर्ण रिपोर्टिंग करना तथा संसद परिसर से ‘ग्राउंड रिपोर्ट’ शैली में नेताओं से तीखे सवाल पूछना है।
इस अवसर पर, राष्ट्र टाइम्स की 52 वर्षों की ईमानदार और निर्भीक पत्रकारिता की प्रशंसा करते हुए मनोरंजन भारती ने कहा कि राष्ट्र टाइम्स ने चार दशकों से भी अधिक समय से जनहित के मुद्दों को मुखरता से उठाया है। आज के समय में ऐसी निडर पत्रकारिता दुर्लभ है, और मैं इसके लिए विजय शंकर चतुर्वेदी तथा पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”
, वरिष्ठ पत्रकारों और उपस्थित अतिथियों ने राष्ट्र टाइम्स की उपलब्धियों और योगदान की सराहना की और इसे आने वाले समय में भी सत्यनिष्ठ, जनसरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता का प्रहरी बने रहने की शुभकामनाएं दीं।

Lucknow.

1
57 views