logo

आदूवाला से 02 व ढालीपुर से नदी में फंसे 03 युवको का SDRF ने किया रेस्क्यू

विकास नगर (देहरादून) SDRF टीम को पुलिस चौकी हरबर्टपुर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र हरबर्टपुर अंतर्गत ग्राम आदूवाला में 02 व्यक्ति नदी में फंसे हुए हैं। उक्त सूचना पर पोस्ट प्रभारी डाकपत्थर, अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल रवाना हुई।

रेस्क्यू टीम द्वारा ग्राम आदूवाला वाला में नदी में मछली पकड़ने के दौरान फंसे 02 युवकों को SDRF ने सकुशल रेस्क्यू कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

रेस्क्यू के दौरान पुलिस चौकी कुल्हाल से भी सूचना प्राप्त हुई कि ढालीपुर आसन बैराज के पास 03 व्यक्ति नदी में फंसे हैं। उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल घटनास्थल से कुल्हाल हेतु रवाना हुई एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।

SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा आज के अभियान में अलग-अलग स्थानों से कुल 05 व्यक्तियों का सफल रेस्क्यू किया गया। इस दौरान मौके पर पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी विकास नगर, कुलहाल पुलिस चौकी प्रभारी और हरबर्टपुर पुलिस चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।

260
7197 views