
नालंदा खबर : बिहार के नालंदा में पति ने की पत्नी की हत्या, कुदाल से काटा, बेटे ने बताई पूरी बात.. रिपोर्ट तरुण कुमार का..
नालंदा में एक पति ने अपनी पत्नी की कुदाल से काटकर हत्या कर दी. सोमवार (11 अगस्त, 2025) की सुबह घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़ाई गुलजारबाग गांव की है. घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला का बेटा सोमवार की सुबह घर पहुंचा. वो घर के पास में ही अपने दोस्त के साथ रहता और सोता था.
‘पापा ने मम्मी का गला काट दिया और…’
मृतक महिला संजय मांझी की 60 वर्षीय पत्नी गिरानी देवी थी. घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया. बेटे धनतेरस मांझी (22-23 साल) ने पुलिस को बताया कि पापा रोज शराब पीते थे. मम्मी के मना करने पर मारपीट करते थे. झगड़ों से तंग आकर मैंने घर छोड़ दिया. दोस्त के यहां रहता था. कल (रविवार) रात भी दोनों में लड़ाई हुई. इसके बाद समझाकर मामले को शांत करा दिया गया था, लेकिन पापा ने मम्मी का गला काट दिया और फरार हो गए.
पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया सदर अस्पताल
घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर इस्लामपुर थाने की पुलिस पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा. इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. खून से लथपथ पड़ी मां को देख बेटे का होश उड़ गया. वह रोने-बिलखने लगा. महिला की दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है. एक बेटा धनतेरस है जो सबसे छोटा है. उसकी शादी नहीं हुई है.
क्या बोले इस्लामपुर थाना प्रभारी?
इस मामले में इस्लामपुर थाना प्रभारी अनिल पांडेय ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है. पति और पत्नी में लगातार विवाद होता था. बेटे ने पूछताछ में बताया है कि पापा ने ही गला काटकर हत्या की है और फरार हो गए. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.