logo

खारड़ा में वाग सिंह के घर पुत्री की सगाई समारोह का आयोजन किया गया।

खारड़ा में वाग सिंह के घर पुत्री की सगाई समारोह का आयोजन किया गया।

पाली रोहट क्षेत्र के खारड़ा बांध में वाग सिंह के घर पुत्री की सगाई समारोह का आयोजन किया गया इस मौके पर पंडित सुनील व्यास, हरि सिंह भाटी, जवान सिंह भाटी, खारड़ा जीएसएस अध्यक्ष मंगल सिंह सोलंकी, उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, मंगल सिंह चौहान, पप्पू सिंह चौहान, मुकन सिंह चौहान ,सोनदास, सोनाराम भाट, चैन सिंह, सुका भारती, कालूराम सेन, जगदीश दास सहित सैकड़ो ग्रामवासी व भाई गिनायत मौजूद रहे।

60
534 views