logo

सिंधी चालीहा महोत्सव में हुआ गुरुजी का गुंजन

नई दिल्ली। सिंधी समाज के पावन चालीहा महोत्सव के 27 वे दिन 11 अगस्त सोमवार को अशोक विहार स्थित झूलेलाल मंदिर में हुआ गुरुजी का गुंजन ।नमः शिवाय के जाप से आध्यात्मिक हुआ माहौल।सैकड़ों की संख्या में पहुंचे भक्तजन ।इंडस सिंधु ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष नितिन कालरा ने बताया की इस विशेष कार्यक्रम के लिए मंदिर की कार्यकारिणी एवं अध्यक्ष लखमीचंद मकरानी ने एक मत से समाजसेविका कामना रमानी एवं संजना केशवानी को संयोजक नियुक्त किया था और दोनों ने इस आयोजन की भव्यता को नए मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। सत्संग में पधारे भाजपा नेता भारत वाटवानी ने भी सफल आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की।एक घंटे तक चले सत्संग के बाद लंगर प्रसादी के साथ साथ घर ले जाने के लिए प्रसाद के डिब्बे भी वितरित किए गए ।सभी आए भक्तों का स्वागत पटका डाल कर किया गया और ये तय किया गया की ऐसा आयोजन हर वर्ष चालीहा महोत्सव के दौरान किया जाएगा ।सत्संग के साथ ही भजन सम्राट विनय भटेजा ने देश भक्ति के गीतों से समा बांध दिया ।

105
4439 views