logo

श्री मन महेश और श्री चंद्र मौलेश्वर ने ताल नगर की जनता का हाल जानने नगर भ्रमण किया

ताल :- रतलाम जिले की ताल तहसील मुख्यालय पूरे दिन धार्मिक माहौल में व्यस्त रहा सुबह 11 बजे भूत नाथेश्वर महादेव की राजसी सवारी नगर के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करती हुई निकली सवारी में श्री मन महेश और श्री झाड़ खंडेश्वर की सवारी प्रथम बार नगर भ्रमण पर निकली भगवान विष्णु गरुड़ पर सवार थे यही झाकी आकर्षण का केंद्र रही सवारी का नेतृत्व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजेश परमार कर रहे थे सवारी का समापन श्री झाड़ खंडेश्वर महादेव मंदिर पर महा प्रसादी के बाद संपन्न हुई दूसरी और श्री मन कामनेश्वर महादेव की गोपीनाथ की सवारी राजसी ठाठ बाट के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई निकली सवारी में सर्व प्रथम महावीर अखाड़ा चल रहा था लाइव भजन संध्या के साथ मंडफिया राजस्थान से सेठों के सेठ सांवलिया सेठ की सवारी , बर्फानी बाबा अमर नाथ की सवारी के साथ साथ भूतो की बारात भी साथ साथ चल रही थी श्री चंद्र मौलेश्वर महाँकाल की सवारी चल रही थी जिसे ड्रेस धोती और बनियान में श्रद्धालु चल रहे थे सवारी का नेतृत्व श्री मन कामनेश्वर महादेव के साथ शुभम राठौड़ मित्र मंडल के साथी भावेश मेहता, अंशुल धनोतिया, नवीन मेहता, मनीष राठौड़ ,मनीष गुप्ता ललित दुबे, प्रेम शंकर गामोठ, संजय राठौड़ गोविंद त्रिवेदी, रवि उपाध्याय , आदि साथी चल रहे थे द्वारकाधीश मंदिर चौराहे पर धर्म जागरण समिति के तत्वाधान में हेमंत सेठिया, योगेश मुखिया, मनोज धनोतिया, राहुल धनोतिया, मानस सोनी, रोहित सोनी, नितेश सेठिया, जगदीश सोलंकी, अभिषेक सकलेचा, अरुण दुबे ने पूजा अर्चना की अंत में रात्रि 1.30 पर गोपीनाथ मंदिर पर महाआरती के पश्चात समापन हुआ समिति ने नगर की जनता तन,मन, धन से सहयोग करने और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया

45
925 views