
Jagdalpur: पिस्टल दिखाकर युवक से की 50 हजार रुपये की मांग, नहीं देने पर पीटा, पुलिस ने दो बदमाश किए गिरफ्तार
बोधघाट पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जिनके द्वारा एक युवक को पिस्टल दिखाकर डराने धमकाने के साथ ही 50 हजार रुपयों की मांग की गई थी। रुपये नहीं देने पर उसकी जमकर पिटाई भी की। पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज कराई, जहां आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया हैशिकायतकर्ता नवीन झा ने थाना बोधघाट में आकर मामला दर्ज कराया कि वह गीदम नाका रेलवे फाटक के पास काम से गया हुआ था, जहां दो व्यक्ति धर्मेंद्र उर्फ पिंटू सिन्हा निवासी तेतरखूंटी तथा भूपेंद्र पटेल निवासी दलपत सागर वार्ड जगदलपुर दोनों अपनी कार में आने के बाद प्रार्थी को डरा-धमका कर हथियार दिखाकर 50 हजार रुपये की मांग करने लगे।नवीन ने जब पैसा नहीं होने की बात कही तो आरोपियों ने उसको जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। प्रार्थी की रिपोर्ट पर टीम ने आरोपी धर्मेंद्र उर्फ पिंटू सिन्हा निवासी तेतरखूंटी व भूपेंद्र पटेल पिता 29 वर्ष निवासी दलपत सागर वार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की। दोनों आरोपियों के पास से एक पिस्टलनुमा हथियार, कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।