logo

रानीगंज पुलिस की बड़ी सफलता: एक ही दिन में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश को पकड़ा

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रानीगंज पुलिस और स्वाट टीम ने सोमवार देर शाम एक बड़ी कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध लूट के एक आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी पर 07 अगस्त 2025 को रानीगंज क्षेत्र में महिला की चैन लूटने के मामले में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस, मिस कारतूस और मोबाइल फोन बरामद किया है।



घटना ।07 अगस्त को वादिनी ट्रामा सेंटर रानीगंज से अपने घर ऑटो रिक्शा से लौट रही थी। जब वह बीजेमऊ पूरेचन्दन मार्ग के पास पहुंची, तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने तमंचा सटाकर उसकी गले की सोने की चैन छीन ली और फरार हो गए। इस मामले में थाना रानीगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 268/2025, धारा 309 (4) बीएनएस में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

पुलिस टीम की कार्रवाई । अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) शैलेन्द्र लाल और क्षेत्राधिकारी रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह के नेतृत्व में रानीगंज पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त अभियान चलाया। मुखबिर की सटीक सूचना पर सोमवार शाम सराय जमुनी चौराहा के पास से आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान श्रीनिवास शर्मा पुत्र रमाशंकर शर्मा, निवासी सराय जमुनी, थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 21 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी में उसके पास से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस, 01 अदद मिस कारतूस और 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया।

पूछताछ में खुलासा । पूछताछ के दौरान आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर 07 अगस्त को प्रतापगढ़ शहर के जोगापुर में मोटरसाइकिल से जा रही एक महिला की चैन लूटने का प्रयास किया था। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की, लेकिन चैन छीनने में असफल रहे। इसके बाद आरोपी और उसके साथी भूपियामऊ, पृथ्वीगंज होते हुए रानीगंज पहुंचे और लच्छीपुर बाजार से आगे बीजेमऊ पूरेचन्दन मोड़ के पास ऑटो में जा रही दो महिलाओं को देखा। उनमें से एक के गले में सोने की चैन देखकर उन्होंने ऑटो चालक को असलहा दिखाकर रोक लिया और पीछे बैठी महिला से चैन लूट ली।


लूट के बाद विरोध करने वाले लोगों को धक्का देकर आरोपी और उसके साथी कैलीडीह, सुवशा, मुंगरा बादशाहपुर, फूलपुर, सहसो चौराहा होते हुए झूसी, इलाहाबाद भाग गए। बाद में चैन को बेचकर उसके हिस्से के 8300 रुपये 10 अगस्त को सुबह 11:37 बजे ऑनलाइन यूपीआई आईडी के जरिए आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए गए।

कानूनी कार्रवाई बरामदगी और पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 317 (2) बीएनएस और 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।



गिरफ्तारी करने वाली टीम रानीगंज थाने की टीम में उप निरीक्षक हरिमोहन राजपूत, कॉन्स्टेबल रूट्रांश चौबे, प्रदीप कुमार, योगेंद्र यादव, चंदन यादव, संतोष कुमार सिंह शामिल रहे।
स्वाट टीम में प्रभारी उप निरीक्षक अमित चौरसिया, उप निरीक्षक दिनेश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र प्रताप, धनंजय राय, मोहित राज यादव, कॉन्स्टेबल अरविंद दुबे, जागीर सिंह, आशुतोष पांडे, श्रीराम सिंह, राजेंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल पंकज दुबे, कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार, सनोज, अनुपम, संजय, चालक हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र प्रसाद सिंह शामिल रहे।

एसपी का सख्त संदेश एसपी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि जनपद में किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की गई है।

इस कार्रवाई ने न केवल एक लूट की गुत्थी सुलझाई, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया कि अपराधियों के लिए प्रतापगढ़ की जमीन अब सुरक्षित नहीं है।

0
8897 views