logo

डाक घर 'हर घर तिरंगा' अभियान.......

हर घर तिरंगा अन्तर्गत सहारसा प्रधान डाक घर में हुई अभियान की शुरुआत। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डाक घर 'हर घर तिरंगा' अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह तिरंगे को हर घर तक पहुंचाने के लिए झंडों की बिक्री और वितरण करता है। डाकघरों के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से, यह राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित करता है, जिससे देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है।एस अवसर पर परवेक्षक प्रमंडल कार्यालय सहारसा श्री मनीष कुमार एवं डाक निरीक्षक पूर्वी श्री राम विनय उरांव,डाकपाल अरविंद सिंह,सी पी सी इनचार्ज सिद्धार्थ गौतम,आई पी पी बी मैनेजर रिद्धि,एवं प्रमंडलीय कार्यालय के अरूण कुमार तथा संटू,अरविंद,निरंजन,प्रकाश,मनीष,कनकलता,आनंद,महेष,विवेकानंद,राजकुमार,एपीएम निरंजन,नचीकेता,अमर,एवं सभी पोस्टमैन,बचत अभिकर्तागण ने हिस्सा लिया। नेटवर्क के माध्यम से, यह राष्ट्रीय ध्वज की उपलब्धता सुनिश्चित करता है, जिससे देशभक्ति की भावना को बढ़ावा मिलता है।

11
1132 views