logo

#गोपालगंज - बरौली के पूर्व थानाध्यक्ष जयहिंद यादव समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट#

गोपालगंज - बरौली के पूर्व थानाध्यक्ष जयहिंद यादव समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट किया जारी। बरौली के देवापुर गांव निवासी नवीन कुमार सिंह ने फरवरी 2024 की एक घटना को लेकर दाखिल किया था परिवाद पत्र। परिवाद पत्र पर सुनवाई के दौरान पेश नही होने पर न्यायिक दंडाधिकारी वेदप्रकाश तिवारी की अदालत ने की है यह कारवाई।

6
621 views