logo

आभूषण वर्ल्ड को मिला GJEPC का मीडिया फेलिसिटेशन अवॉर्ड

फेलिसिटेशन अवॉर्ड
मुंबई | विशेष संवाददाता

भारत की जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन IIJS PREMIERE 2025 में, Aabhushan World Jewellery Media & Magazine को मीडिया क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए Media Felicitation Award से सम्मानित किया गया। यह सम्मान Gem & Jewellery Export Promotion Council (GJEPC) द्वारा प्रदान किया गया, जो देश की ज्वैलरी इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व करने वाली शीर्ष संस्था है।

समारोह का आयोजन मुंबई के Bombay Exhibition Centre (NESCO) में हुआ, जहां देश-विदेश के ज्वैलरी उद्योग से जुड़े हजारों प्रतिनिधि मौजूद थे। इस अवसर पर GJEPC के चेयरमैन श्री किरीट भंसाली, वाइस चेयरमैन श्री शौमिक पाकरिया, और नेशनल एग्ज़िबिशन्स के कन्वीनर श्री नीरव भंसाली ने आभूषण वर्ल्ड के संस्थापक एवं संपादक विनोद वर्मा को यह सम्मान पत्र प्रदान किया।

सम्मान ग्रहण करते हुए विनोद वर्मा ने कहा –

> “यह पुरस्कार सिर्फ़ Aabhushan World का नहीं, बल्कि पूरे ज्वैलरी उद्योग का सम्मान है। हम हमेशा से इस इंडस्ट्री की कला, परंपरा और नवाचार को सही तरीके से दुनिया के सामने लाने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं। यह पहचान हमें और भी जोश के साथ कार्य करने की प्रेरणा देती है।”

Aabhushan World पिछले कई वर्षों से ज्वैलरी उद्योग के समाचार, रुझान, डिज़ाइन, तकनीक और व्यापार से जुड़ी गहन रिपोर्टिंग करता आ रहा है। डिजिटल और प्रिंट, दोनों माध्यमों पर अपनी मजबूत उपस्थिति के कारण, यह मैगज़ीन देश-विदेश के ज्वैलरी प्रेमियों और उद्योग जगत के बीच एक भरोसेमंद नाम बन चुकी है।

GJEPC द्वारा दिया गया यह सम्मान Aabhushan World की उस पत्रकारिता दृष्टि की सराहना है, जिसने इंडस्ट्री की विज़िबिलिटी और ग्रोथ को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया है।

समारोह के दौरान ज्वैलरी उद्योग के अनेक दिग्गजों ने Aabhushan World की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे मीडिया प्लेटफॉर्म इंडस्ट्री की आवाज़ को न केवल भारत में, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी मज़बूती से प्रस्तुत करते हैं।

फोटो कैप्शन:
IIJS Premiere 2025, मुंबई में GJEPC द्वारा Media Felicitation Award प्राप्त करते हुए Aabhushan World के संस्थापक विनोद वर्मा।

7
806 views