logo

जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश, पोषण के साथ शिक्षा पर भी होगा जोर



वाराणसी। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। इसमें पोषण ट्रैकर और कन्वर्जेन्स विभाग से जुड़े विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। डीएम ने ट्रैकर पर समय से और सही डेटा अपलोड करने के निर्देश दिए।



शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोषाहार वितरण एवं उसकी विभागीय पोर्टल पर समयबद्ध अपलोडिंग, पोषण ट्रैकर पर होम विजिट परियोजना की प्रगति, 0 से 6 वर्ष के बच्चों के सापेक्ष मापन क्षमता की स्थिति, एसएनबी और पोषण ट्रैकर पर दर्ज सैम, मैम और अति कुपोषित बच्चों की संख्या, तथा आधार वेरीफिकेशन परियोजना की स्थिति शामिल रही।

डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत चल रहे विशेष पंजीकरण पखवाड़ा (15 जुलाई से 15 अगस्त 2025) का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को केवल पोषण ही नहीं, बल्कि अक्षर ज्ञान, संख्या ज्ञान, रंग पहचान, आकार पहचान जैसे बुनियादी शैक्षिक पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उनका कहना था कि "पोषण से पढ़ाई" की दिशा में समग्र दृष्टिकोण अपनाकर बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास पर समान रूप से फोकस करना आवश्यक है।



बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पोषण ट्रैकर पर डेटा समय पर और सटीक रूप से अपडेट करें, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी प्रभावी रूप से की जा सके। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान कर उनके उपचार और पोषण सुधार के लिए त्वरित कदम उठाने को कहा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (आर.बी.एस.के.), उपायुक्त मनरेगा, यूनिसेफ प्रतिनिधि, जिला कार्यक्रम अधिकारी और सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहे।

16
473 views