
नेता मौन, गौवंश का रक्षक बनी हिन्दू महासभा बीसलपुर— कई घंटे नाले में फंसी गाय को निकाला, कराया इलाज
बीसलपुर। नगर में घायल गौवंश की हालत गंभीर होने के बावजूद तमाम बड़े नेता और संगठन चुप्पी साधे बैठे रहे। चुनाव के समय जनता से वादे करने वाले ये नेता अब कहीं नज़र नहीं आ रहे।
इसी बीच खबर मिली कि नगर के एक नाले में एक गाय कई घंटे से गिरी पड़ी है और उसकी हालत लगातार बिगड़ रही है। सूचना मिलते ही अखिल भारत हिन्दू महासभा बीसलपुर ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। संगठन के पदाधिकारियों ने नगर की गौशाला से जेसीबी मंगाई और मौके पर पहुँचकर फंसी हुई गाय को नाले से सुरक्षित बाहर निकाला।
इसके बाद तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर गाय के हल्के-फुल्के घाव और चोट का इलाज कराया गया। फिलहाल गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उसकी देखभाल की जा रही है।
इस सेवा कार्य में नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, नगर मंत्री शिवम् गंगवार, नगर मंत्री पीयूष कुमार, युवा नगर अध्यक्ष दीपक मौर्य और प्रतीक की विशेष भूमिका रही।
स्थानीय लोगों ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि जब बड़े नेता और संगठन चुप रहे, तब हिन्दू महासभा ने साबित किया कि असली सेवा भावना क्या होती है