logo

"गर्व का पल — हमारे नाती वैभवसिंह की CMA में शानदार सफलता" 🌟

संदेश
हमारे प्यारे नाती वैभवसिंह परमार ने सफलतापूर्वक CMA की परीक्षा पास कर डिग्री प्राप्त की है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर हम दिल से बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल करियर के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं।
इस अवसर पर उनकी माता, पिता और बहन को भी हार्दिक बधाई एवं आशीर्वाद। 🌹🌹
दादा और दादी 🌹🌹




छोटी कविता
सपनों को दी उड़ान, मेहनत से रची पहचान,
सफलता के आकाश में, चमके जैसे अरमान।
गर्व है तुम पर, आशीर्वाद हैं अपार,
जीवनपथ सुखमय हो, सफलता हो बारंबार। 🌹

17
1106 views