logo

अमरोहा में हसनपुर बुलंदशहर मार्ग बाया गंगानगर पुल से वाहनों का आवागवन फिलहाल पूर्णतः बंद

मौके पर मिली जानकारी के अनुसार गंगा जी में पानी का जलस्तर अभी भी बढ़ा हुआ है, जिस कारण पानी का बहाव तेज है। पानी के बहाव से गंगानगर की तरफ पुल की पहुच मार्ग छतिग्रस्त होने के कारण वाहनों का आवगमन फ़िलहाल पूर्णत बन्द है। जलधारा से होने वाले कटाव को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से पूर्ण कोशिश की जा रही है l
पुल पर भारी वाहनों के आवागमन को पहले से ही बंद कर दिया गया था फिलहाल छोटे व दुपहिया वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगा दी गयी है। रास्ता बंद होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

35
2493 views