logo

आज प्रदेश के विकास को नॉन-स्टॉप गति देने के लिए टीम हरियाणा के अपने साथियों एवं उच्च अधिकारियों के साथ HPPC और HPWPC की बैठक की अध्यक्षता की।

आज प्रदेश के विकास को नॉन-स्टॉप गति देने के लिए टीम हरियाणा के अपने साथियों एवं उच्च अधिकारियों के साथ HPPC और HPWPC की बैठक की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर प्रदेश के हित में ₹1,763 करोड़ से ज्यादा की विभिन्न वस्तुओं के खरीद प्रस्तावों एवं रेट कॉन्ट्रैक्ट को स्वीकृति प्रदान की।
कानून एवं व्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगभग ₹12 करोड़ की लागत से 29 नई 52 सीटर बसों और 6 मिनी बसों की खरीद, विद्युत आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए ₹234.19 करोड़ की लागत से केबल,
पोल तथा ट्रांसफॉर्मर्स की खरीद, सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से 12 तक की छात्राओं को निःशुल्क सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने के प्रस्ताव के साथ ही ₹3.20 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने वाले क्लाउड सर्वर के सुदृढ़ीकरण को भी स्वीकृति प्रदान की।

0
77 views