ग्राम धातरी ऑटो-कार की भिडंत में ऑटो चालक समेत पांच घायल
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र में मंगलवार को भीषड़ सड़क हादसा हो गया। कार और आटो की टक्कर से जबरदस्त हादसा जबकि तीन घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ।इस हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई।
हादसा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे हुआ। सिरसागंज थाना क्षेत्र के धातरी पर एक कार और आटो की भीषण भिड़ंत हो गई। ऑटो चालक गुलशन मंगलवार दोपहर को करीब पांच सवारियां भरकर शिकोहाबाद से सिरसागंज जा रहा था। कार संख्या यूपी 75 बीटी-3325 की आमने-सामने की टक्कर हो गई।
उधर दूसरी गाड़ी अल्टो 800 lxi गाड़ी नंबर HR 72 C 2314
हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में सवार यात्री मुकेश नई बस्ती गोजिया गजेंद्र यादव इधर-उधर छिटक गई जबकि चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसा होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने
उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया गया है। अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मामले में तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।